सड़क हादसों को रोकने उठाया शानदार कदम
मनगवां-तिवनी-बैकुंठपुर मार्ग मे बहुत ज्यादा गड्ढे थे, कुछ बड़े आकार के थे... यहां कई बार बाइक सवार दुर्घटनाओं के शिकार होते थे! एक शिक्षिका भी गिर गई थीं जिससे उनको काफी चोंटे आई थीं।
उसी क्रम मे तिवनी के ही लाल Prakash Tiwari ने अधिकारियों और ठेकेदार से बात कर शाम को अवगत कराया और सुबह 10 बजे तक यह कार्य करा दिया गया। (1 हफ्ते पूर्व)
ऐसे बहुत से कार्य हैं जो जनता के ही हित में समर्पित रूप से लगकर उनको संपन्न कराया जा रहा है, वो भी बिना किसी पद के.. 👈
यह मार्ग क्षतिग्रस्त भी था, जिसका कार्य भी प्रारंभ होगा और सही गुणवत्तायुक्त कार्य होगा इसके लिए जी-जान से प्रयासशील रहेंगे आपके भाई श्रीप्रकाश