माँ की ममता ने जीता दिल
हमारे देश में गाय को पूजा जाता है। उनके भीतर भी कुछ मानवीय संवेदनाएं देखने को मिलती हैं और हाल ही में इसका जीता-जागता उदाहरण भी देखने को मिला है, माँ की ममता ने जीता दिल जब एक गाय ने मां बनकर कुत्ते को अपने आंचल में लेट रखा था और सभी लोगों को मिल चूका रहने के लिए शिक्षा दी गयी है!