logo

JEE Main 2026: एनटीए जल्द जारी करेगा परीक्षा तिथियां, CBSE बोर्ड डेटशीट से होगा तालमेल

JEE Main 2026 | नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) बहुत जल्द JEE Main 2026 की परीक्षा तिथियां जारी करने वाली है। अनुमान है कि इस बार भी JEE Main की तारीखें CBSE कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा डेटशीट को ध्यान में रखते हुए तय की जाएंगी, ताकि छात्रों को दोनों परीक्षाओं में किसी तरह की दिक्कत न हो।

🔹 कब आएंगी JEE Main 2026 की डेट्स?

एनटीए अपनी आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर JEE Main 2026 का शेड्यूल जारी करेगा। पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए उम्मीद है कि यह घोषणा अक्टूबर 2025 के अंतिम सप्ताह या नवंबर 2025 तक कर दी जाएगी।

🔹 JEE Main 2026 सेशन 1 और 2 की संभावित तारीखें

सेशन 1 परीक्षा: संभावना है कि जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
सीबीएसई की अस्थायी डेटशीट के अनुसार बोर्ड परीक्षाएं 17 फरवरी 2026 से शुरू हो रही हैं। ऐसे में JEE Main 2026 का पहला सेशन उससे पहले पूरा कर दिया जाएगा, ताकि छात्रों को अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं और बोर्ड की तैयारी में कोई परेशानी न हो।

सेशन 2 परीक्षा: जेईई मेन 2026 का दूसरा सेशन 9 अप्रैल 2026 के बाद आयोजित होने की संभावना है।

NTA हर बार कोशिश करता है कि JEE Main और बोर्ड परीक्षाओं के बीच पर्याप्त गैप दिया जाए, जिससे छात्रों को दोनों स्तर की परीक्षाओं में संतुलन बनाने का समय मिल सके।

92
2062 views