
समग्र सेवा के तहत चल रही बदलाव प्रोजेक्ट कर रही है शिक्षा के प्रति विधार्थियो को जागरूक ।।
झाझा जमुई से बिन्दु कुमार कश्यप की रिपोर्ट।।
समग्र सेवा के तहत चल रहे ‘बदलाव प्रोजेक्ट’ की टीम द्वारा आज झाझा प्रखंड के डी.एस.एम. कॉलेज में अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्कॉलरशिप से जुड़ी विस्तृत जानकारी देना तथा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को समझाना था, ताकि अधिक से अधिक छात्र छात्राएँ इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान पोस्टर-बैनर प्रदर्शित किए गए तथा कॉलेज कक्षाओं में सामूहिक चर्चा आयोजित हुई। इस अवसर पर लगभग 50 छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 10 छात्र छात्राओं का आवेदन वहीं ऑनलाइन कराया गया।
जागरूकता अभियान में बदलाव प्रोजेक्ट की टीम के राहुल रावत, साधना देवी, रोहित कुमार तथा कॉलेज के शिक्षक सक्रिय रूप से शामिल रहे।
छात्राओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “यह स्कॉलरशिप गरीब और ज़रूरतमंद छात्राओं के लिए बहुत ही लाभकारी है। इससे हमें आगे की पढ़ाई करने में बड़ी मदद मिलेगी।”
इस मौके पर बदलाव प्रोजेक्ट के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर मो जफरूल अंसारी ने बताया कि “पूरे झाझा प्रखंड में अज़ीम प्रेमजी स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्राओं तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है। घर-घर जाकर जानकारी दी जा रही है ताकि एक भी छात्र छात्रा इस अवसर से वंचित न रहे। उल्लेखनीय है कि इस स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2025 निर्धारित है।”
यह पहल ग्रामीण व आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग की छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है