
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं जांच शिविर के माध्यम से सिवान मेडिसिन हब के द्वारा मरीज के बीच निशुल्क दवा का वितरण किया गया बहुत बड़े तादाद में
112 महाराजगंज विधानसभा क्षेत्र के गुरुकुल प्ले स्कूल स्थान के प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया 24 सितंबर 2025 को जिसमें योगी अंगद जी महाराज उर्फ बिहार वाले योगी जी ने सिवान मेडिसिन हब के द्वारा मरीज के बीच बहुत ही बड़े तादाद में दवा का वितरण किया और साथ में आंखों का जांच हुआ जिसमें चश्मा वितरण हुआ ऑपरेशन के लिए भेजा गया और साथ में योग और स्वास्थ्य के प्रति लोगों का जागरूक किया योगी अंगद जी महाराज उर्फ बिहार वाले योगी जी ओम प्रकाश शाह का कहना है सेवा का कार्य हम हमेशा करते रहते हैं और आगे भी करते रहेंगे दबे कुचले को जो असहाय है गरीब है उसकी मदद करना मेरा परम कर्तव्य है नर सेवा ही नारायण का सेवा है आगे भी इस तरह का कार्य हमेशा होते रहेगा ताकि जो जरूरतमंद लोग हैं उनको सही से इलाज हो पाए मौके पर उपस्थित रहे महाराजगंज जिला बनाओ संघर्ष समिति के गुरुकुल प्ले स्कूल के डायरेक्टर अमित कुमार सिंह जी नेहा कुमारी रंजन कुमार देवरंजन कुमार रमेश कुशवाहा मदन मोहन राधा सिंह श्यामदेव सिंह राम बहादुर सिंह रामकृपाल यादव