कुण्डलपुर में बनेगा विशाल सिंहद्वार ।*
*प्रथम शिला स्थापना कार्यक्रम 2 अक्टूबर को।*
कुण्डलपुर में बनेगा विशाल सिंहद्वार ।*
*प्रथम शिला स्थापना कार्यक्रम 2 अक्टूबर को।*
■
_प्रातः स्मरणीय संत शिरोमणि आचार्य प्रवर श्री 108 विद्यासागर जी महा मुनिराज एवम विद्या शिरोमणि आचार्य श्री 108 समय सागर जी महा मुनिराज के मंगल आशीर्वाद से कुंडलपुर के मूल नायक श्री 1008 आदिनाथ भगवान बड़े बाबा जी मंदिर प्रांगण में सहस्त्र कूट जिनालय के समीप देश का प्रथम, अद्भुत, अद्वितीय, भव्य नक्काशीदार, पाषाण द्वारा एक विशाल सिंहद्वार का निर्माण कार्य प्रारंभ होने जा रहा है।_
*सिंहद्वार प्रथम शिला स्थापना कार्यक्रम-* दिनांक 02.10.2025 दिन गुरुवार (दशहरा) को समय प्रातः 8:00 बजे वाणी भूषण बाल ब्रह्मचारी विनय भैया जी बण्डा के कुशल निर्देशन में प्रथम शिला स्थापित की जानी है। इस अद्भुत दृश्य के साक्षी बने एवं अपने असीम पुण्य को बढ़ाने हेतु कुंडलपुर जी अवश्य पधारे ।
- *कार्यक्रम स्थल* श्री बड़े बाबा जी मंदिर प्रांगण, कुंडलपुर
- *दिनांक-* 2 अक्टूबर 2025 दिन गुरुवार समय प्रातः 8:00 बजे ।