logo

भोपाल की कोर्ट में पुलिस ने एक मृत व्यक्ति को “जिंदा” बताकर पेश कर दिया

भोपाल की अदालत में हाल ही में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को ज़िंदा दिखाकर कोर्ट में पेश कर दिया, जिसकी मृत्यु पहले ही हो चुकी थी। मामला दरअसल एक चल रही सुनवाई से जुड़ा था, जहाँ आरोपी की मौजूदगी दिखाना पुलिस की ज़िम्मेदारी थी। लेकिन लापरवाही या रिकॉर्ड में गड़बड़ी के कारण पुलिस मृत व्यक्ति के नाम पर कागज़ी कार्यवाही करती रही और जब कोर्ट ने हाज़िरी की बात उठाई तो मृतक को “ज़िंदा” बताकर पेश करने की कोशिश की गई।

जब यह सच सामने आया कि संबंधित व्यक्ति का निधन हो चुका है, तो अदालत ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर कड़ा सवाल उठाया और स्पष्टीकरण माँगा। इस घटना ने न केवल न्याय व्यवस्था बल्कि पुलिस विभाग की कार्यशैली पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

1
79 views