logo

*एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर मिल्लत कॉलेज, दरभंगा में स्वच्छता अभियान आयोजित*


*एनएसएस स्थापना दिवस के अवसर मिल्लत कॉलेज, दरभंगा में स्वच्छता अभियान आयोजित*

*स्वच्छता अभियान में युवाओं का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण- प्रो इफ्तिखार अहमद*

*महात्मा गांधी स्वच्छता की प्रतिमूर्ति जो स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया- डॉ चौरसिया*
राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस के अवसर पर मिल्लत कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई द्वारा स्वच्छता संबंधी अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें संगोष्ठी, भाषण प्रतियोगिता तथा परिसर-सफाई कार्यक्रम आदि शामिल हैं। कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य प्रो इफ्तिखार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एनएसएस समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया, संयोजिका एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ सोनी शर्मा, धन्यवाद कर्ता डॉ विजय शंकर पंडित, शिक्षक- डॉ जोहा सिद्दीकी, डॉ सुभाष, डॉ नाहिदा तथा डॉ निशा कुमारी सहित 50 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। इस अवसर पर छात्र- छात्रों के बीच भाषण प्रतियोगिता तथा महाविद्यालय परिसर स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही एनएसएस स्थापना दिवस भी केक काटकर स्वयंसेवकों ने मनाया। प्रो अहमद ने कहा कि स्वच्छता अभियान में युवाओं का योगदान सर्वाधिक महत्वपूर्ण है। डॉ चौरसिया ने कहा कि महात्मा गांधी स्वच्छता की प्रतिमूर्ति हैं जो स्वच्छता को स्वतंत्रता से भी अधिक महत्वपूर्ण बताया।

1
46 views