
गुजरात में साइको किलर विपुल परमार का एनकाउंटर, गर्लफ्रेंड के सामने की थी मॉडल की हत्या, जानें पूरा मामला
नर्मदा नहर लूट व हत्या प्रकरण में आरोपी का एनकाउंटर
दिनांक 22/09/2025 की मध्यरात्रि को अडालज थाना क्षेत्र के अंबापुर नर्मदा नहर के पास कार में बैठे युवक-युवती पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा चाकू से हमला किया गया।
इस हमले में युवक वैभव मँवानी (25 वर्ष) की मृत्यु हो गई तथा युवती गंभीर रूप से घायल हुई। आरोपी द्वारा लूट का प्रयास भी किया गया।
घटना के पश्चात अपराध शाखा व अडालज थाना पुलिस की टीम द्वारा त्वरित जांच कर आरोपी की पहचान विपुल उर्फ नेल परमार के रूप में की गई।
आरोपी को 23/09/2025 को राजकोट से हिरासत में लिया गया तथा आगे की कार्यवाही हेतु अडालज पुलिस को सुपुर्द किया गया।
आज दिनांक 24/09/2025 को प्रातः आरोपी को अपराध पुनर्निमाण (रीकंस्ट्रक्शन) हेतु घटनास्थल पर ले जाया गया। इस दौरान आरोपी ने पुलिस अधिकारी की रिवॉल्वर छीनने का प्रयास किया एवं फायरिंग करने की कोशिश की।
पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई में आरोपी को गोली लगी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
इस मुठभेड़ में तीन पुलिस अधिकारी/कर्मचारी घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गुजरात की गांधीनगर पुलिस ने मॉडल वैभव मनवानी की हत्या और लूट के मामले में आरोपी साइको किलर विपुल परमार को मार गिराया है। विपुल परमार का पुलिस उस वक्त पर एनकाउंटर किया है जब उसने घटना के रीकंस्ट्रक्शन के दौरान भागने की कोशिश की। विपुल परमार कुल 9 मामलों में वांटेड था।
अहमदाबाद/गांधीनगर: गुजरात में पुलिस ने साइको किलर विपुल परमार का एनकांउटर कर दिया है। अडालज लूट एंड मर्डर की घटना में गिरफ्तार विपुल परमार ने घटना के री-कंस्ट्रक्शन के दौरान पुलिस का रिवाल्वर छीनकर जब फायरिंग की तो पुलिस ने विपुल परमार को मार गिराया। विपुल परमार के खिलाफ लूट और डकैती के कुल 9 मामले दर्ज थे। गुजरात में लंबे वक्त पर किसी अपराधी का एनकाउंटर किया गया है। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने विपुल परमार को साइको किलर के तौर पर राजकोट से अरेस्ट किया गया था।