logo

पारंपरिक हस्तकला पैचवर्क को नया जीवन देने वाली कलाकार श्री चेतनाबेन गोहिल

पारंपरिक पैचवर्क कला को नई पहचान

पारंपरिक हस्तकला पैचवर्क को नया जीवन देने वाली कलाकार श्री चेतनाबेन गोहिल ने समाज में कारीगरों को प्रशिक्षण देकर रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराए हैं। उनके प्रयासों से अनेक महिलाएँ और युवा घर बैठे स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़े हैं।

श्री चेतनाबेन गोहिल ने परंपरागत कला को आधुनिक आवश्यकताओं से जोड़कर बैग, परिधान व होम डेकोर जैसे नए उत्पाद तैयार करने का मार्ग प्रशस्त किया। इससे स्थानीय स्तर पर हस्तकला उद्योग को प्रोत्साहन मिला है। समाजहित में किए गए इस उल्लेखनीय कार्य के लिए उन्हें हर ओर से बधाइयाँ और शुभकामनाएँ मिल रही हैं।

11
549 views