logo

*ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन पत्रकार दल ने त्र्यंबकेश्वर में पत्रकारों पर हुए हमले की निंदा की..*

नासिक:- नासिक के त्र्यंबकेश्वर में रिपोर्टिंग करने गए तीन पत्रकारों पर हुए क्रूर हमले पर ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के सभी पत्रकारों ने अपना विरोध जताया है। इस दौरान सभी ने पत्रकारों पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग भी की है। पत्रकारों पर हमले की यह घटना त्र्यंबकेश्वर में स्वामी समर्थ केंद्र के पास पार्किंग क्षेत्र में हुई। 'ज़ी 24 तास' के ब्यूरो प्रमुख योगेश खरे, 'साम टीवी' के ब्यूरो प्रमुख अभिजीत सोनवणे और 'पुधारी न्यूज़' की ब्यूरो प्रमुख किरण ताजने पर पार्किंग कर्मचारियों ने लात-घूंसों और पत्थरों से हमला किया।
इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा गया है कि पत्रकारों पर बार-बार हो रहे हमले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है और यह बेहद निंदनीय है। समाज के कल्याण और सच्चाई के लिए काम करने वाले पत्रकारों पर हमले कभी बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। इस अवसर पर यह चेतावनी भी दी गई।
यह भी मांग की गई कि प्रशासन दोषियों के खिलाफ तत्काल और सख्त कार्रवाई करे और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एहतियात बरते।

4
59 views