logo

अतिक्रमण पर फिर चला राजस्व विभाग का पीला पंजा

सीकर. श्रीमाधोपुर इलाके के लिसाडिया पंचायत क्षेत्र में लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में आए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया। तहसीलदार जगदीश प्रसाद बैरवा के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने यह कार्रवाई राजकीय प्राथमिक विद्यालय बड़बोर वाली से करीरी की ओर जाने वाले प्रमुख मार्ग पर की। यह रास्ता करीब 15 से 20 ढाणियों से गुजरते हुए लिसाडिया, मूंडरू और करीरी गांवों को जोड़ता है।

ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर हाल ही में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद न्यायालय तहसीलदार के निर्णय की पालना करते हुए ग्राम पंचायत के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाया गया। सीमा विवाद को देखते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करने से पूर्व भू—प्रबंध विभाग सीकर की टीम द्वारा सीमांकन भी करवाया गया था। कार्रवाई के दौरान ग्राम विकास अधिकारी दीपक शर्मा, पटवारी बिजेंद्र सिंह शेखावत, भू-अभिलेख निरीक्षक रवीन्द्र, कुलदीप सहित पुलिस जाप्ता मौके पर मौजूद रहा।

अतिक्रमण हटने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और प्रशासन का आभार जताया। उनका कहना है कि यह मार्ग तीन गांवों को जोड़ने वाला जीवनरेखा जैसा है, जिस पर अवैध कब्जे की वजह से आवागमन बाधित हो रहा था। अब रास्ता खुलने से विद्यार्थियों, किसानों और आमजन को बड़ी सुविधा मिलेगी।

26
224 views