logo

22 से 25 सितम्बर तक चला बस चेकिंग अभियान, सुरक्षा मानकों पर सख्ती

रायसेन,
जिले में परिवहन विभाग द्वारा 22 से 25 सितम्बर तक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला परिवहन अधिकारी जगदीश सिंह भील के नेतृत्व में टीम ने विभिन्न बस स्टैंड और मार्गों पर सघन जांच की। अभियान का उद्देश्य यात्री बसों में सुरक्षा मानकों, परमिट, फिटनेस HSRP प्लेट, VLTD और पैनिक बटन और दस्तावेजों की जांच करना था।

जांच के दौरान कई बसों में नियमों का पालन न करने पर चालानी कार्रवाई की गई। परिवहन अधिकारी ने बताया कि कुल 37,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है। कार्रवाई में बिना परमिट संचालन, फिटनेस सर्टिफिकेट की कमी, ओवरलोडिंग तथा अनिवार्य कागजों के अभाव जैसे प्रकरण शामिल रहे।

अभियान के दौरान अधिकारियों ने बस चालकों और संचालकों को यात्री सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की समझाइश भी दी। साथ ही, उन्हें समय-समय पर फिटनेस टेस्ट, बीमा नवीनीकरण और आवश्यक कागजात पूरे रखने के निर्देश दिए गए।

परिवहन विभाग ने साफ किया कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे। नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों और बस संचालकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे सुरक्षित और वैध बस सेवाओं का ही उपयोग करें।

59
2798 views