डुमरी गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई AIMIM के केवटी विधानसभा प्रत्याशी जनाब शकीलुर रहमान ने होने वाले हादसे से बचाई लोगों की जान
डुमरी गांव में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। विभाग ने पेड़ को आधा काटकर सड़क पर ही छोड़ दिया था, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। कई लोग तो हादसे से बाल-बाल बच गए।
इसी दौरान AIMIM के केवटी विधानसभा प्रत्याशी जनाब शकीलुर रहमान साहब रैय्यम से छत्मण की ओर जा रहे थे। सड़क पर ये नज़ारा देखकर वे तुरंत रुक गए और मौके पर ही कार्रवाई शुरू कर दी।
उन्होंने रैय्यम थाने के बड़े बाबू और बिजली विभाग के जेई से बात की। साथ ही डुमरी गाँव के लोगों और AIMIM टीम की मदद से खुद पेड़ को सड़क से हटाकर साइड कराया।
लोगों का कहना है कि केवटी को ऐसे ही ज़मीनी नेता की ज़रूरत है, जो सड़क, नाला, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी समस्याओं को हल करने के लिए हमेशा आगे आए।
“ऐसी ही खबरों के लिए जुड़े रहिए
National Expose Media के साथ