logo

बुरहानपुर मध्य प्रदेश बालाजी महाराज की ऐतिहासिक रथयात्रा का शुभारंभ, नौ दिनों तक शहर में निकलेगी शोभायात्रा

मध्य प्रदेश: बुरहानपुर के महाजनापेठ स्थित मंदिर से मंगलवार को भगवान बालाजी महाराज की ऐतिहासिक रथयात्रा का शुभारंभ हुआ। यह यात्रा अगले 9 दिनों तक शहर के विभिन्न क्षेत्रों में निकाली जाएगी। मंगलवार की सुबह 8 बजे मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, श्रृंगार और पूजन किया गया। दोपहर में मुख्य वाहन गरुड़ जी को मंदिर परिसर स्थित स्तंभ पर मंत्रोच्चार के साथ विराजमान किया गया। गणेश जी और गरूड़ जी की आरती की गई। रात 8 बजे बालाजी महाराज छोटे रथ में हाथी वाहन पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देने निकले। श्रीजी की शोभायात्रा बालाजी गोविंदा के जयघोष के साथ निकली। पुलिस प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था में रथयात्रा का आयोजन किया गया। सैकड़ों भक्त आरती की थाली लेकर यात्रा के स्वागत के लिए मौजूद थे। रथयात्रा मंदिर से पांडुमल चौराहा, गांधी चौक और फव्वारा चौक होते हुए शनि मंदिर से होकर वापस मंदिर पहुंची। यात्रा में लगभग 2 घंटे का समय लगा। मंदिर के पुजारी के अनुसार, रथ पर विराजमान श्रीजी के दर्शन से भक्तों को पुनर्जन्म के पापों से मुक्ति मिलती है। बुधवार को भी रथयात्रा इसी मार्ग से निकलेगी और मंदिर से पांडुमल चौराहा, गांधी चौक, फव्वारा चौक होते हुए वापस मंदिर लौटेगी।

0
96 views