logo

सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों में लापरवाही पर कलेक्टर ने तहसीलदारों पर लगाई पेनाल्टी, विभागों को दिए सख्त निर्देश

मध्य प्रदेश: लोक सेवा के प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण ना होने एवं सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों के निराकरण में निम्न प्रदर्शन करने पर कलेक्टर श्री हर्ष सिंह ने नेपानगर एवं बुरहानपुर नगर तहसील के तहसीलदारों पर पैनाल्टी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि, वे गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्यों में सक्रियता लायें। कलेक्टर श्री सिंह ने विभागवार सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की गहनता से समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व, पंचायत, नगरीय निकाय, खाद्य विभाग सहित अन्य विभागों को प्रकरणों के संतुष्टिपूर्वक निराकरण करने की बात कही। साप्ताहिक समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने ‘‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’’ की समीक्षा भी की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि, अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों एवं स्वास्थ्य जांचों की पोर्टल पर नियमित एन्ट्री की जायें। कलेक्टर श्री सिंह ने संबल योजना के अपीलीय प्रकरणों, स्वरोजगार योजनाओं, आवास योजना, खाद्यान्न वितरण, आदि कर्मयोगी अभियान सहित विभागीय कार्यों का समीक्षात्मक जायजा लिया। उन्होंने शासन का एक महत्वपूर्ण अभियान ‘‘एक बगिया माँ के नाम’’ के तहत किये जा रहे कार्यों की जानकारी लेते हुए शीघ्र प्रगति लाने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में अवैध मदिरा के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही करने के निर्देश आबकारी विभाग को दिये।

0
68 views