जमशेदपुर जुगसलाई में इलेक्ट्रिकल्स दुकान से दिनदहाड़े केबल चोरी
जमशेदपुर: जुगसलाई थाना क्षेत्र के चौक बाजार स्थित रिद्धि सिद्धि इलेक्ट्रिकल्स से दिनदहाड़े चोरी की घटना हुई है। मंगलवार दोपहर करीब 3:30 बजे अज्ञात चोर दुकान के बाहर रखी विद्युत केबल चुरा ले गए।
दुकानदार आशुतोष काबरा ने बताया कि मंगलवार को बाजार बंदी की वजह से दुकान बंद थी। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरी गई विद्युत केबल की कीमत हजारों रुपये बताई जा रही है। घटना के बाद आशुतोष ने जुगसलाई थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने की तैयारी की जा रही है, ताकि चोरों की पहचान कर शीघ्र गिरफ्तार किया जा सके।
स्थानीय लोगों ने कहा कि चौक बाजार में लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे व्यापारी वर्ग चिंतित है। उन्होंने पुलिस से गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द पकड़ा जाएगा।