logo

तिनसुकिया जिले के सैखोवा में जुविन गर्ग को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।

असम के स्वनामधन्य जनप्रिय शिल्पी प्रयात जुविन गर्ग को सैखोवा अंचल के विभिन्न स्थानों में श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही सामुहिक रूप से द्वीप प्रज्ज्वलन तथा कैंडल मार्च अंचल के स्थानीय जनता द्वारा निकाला गया। सैखोवा अंतर्गत धौला बाजार के मध्य सैखोवा आंचलिक छात्र संस्था, स्थानीय विभिन्न दल-संगठन तथा धौला बाजार के लोगों के सहयोग से प्रयात शिल्पी जुविन गर्ग श्रद्धांजलि दी गई। इसके अलावा धौला बस चालक संस्था,बस आस्थान के सम्मुख श्रद्धांजलि दी, न-बरमुरा गांव के युवा समाज, लाफांकोला गांव के युवा समाज,बरमुरा गांव के लोगों ने जुलूस निकाला तथा धौला मस्जिद पट्टी, धौला तेलिया पट्टी जुविन गर्ग अनुरागी जनता श्रद्धांजलि अर्पित की।दुसरी ओर सैखोवा केंद्रीय रंगाली बिहु सम्मेलन समिति और धौला बाजार परिचालन समिति प्रयात शिल्पी जुविन गर्ग की प्रतिछवि पर समूह धौला वासी के सहयोग से अंत्येष्टि क्रिया सम्पन्न न होने तक द्वीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम जारी रखा।

1
347 views