हस्तकला सेवा केंद्र, अहमदाबाद द्वारा मोटिवेशन फाउंडेशन के सहयोग से क्राफ्ट डेमोंस्ट्रेशन
हस्तकला सेवा केंद्र, अहमदाबाद द्वारा मोटिवेशन फाउंडेशन के सहयोग से क्राफ्ट डेमोंस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) कॉलेज के छात्र-छात्राओं को पारंपरिक हस्तकला संबंधी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के दौरान हस्तकला सेवा केंद्र से जुड़े कुशल कारीगरों ने विभिन्न हस्तकलाओं का जीवंत प्रदर्शन प्रस्तुत किया तथा विद्यार्थियों को हस्तकला की विशेषताओं, पारंपरिक शिल्पकला की विधियों एवं तकनीकी बारीकियों से अवगत कराया।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को हस्तकला की धरोहर से परिचित कराना एवं उन्हें इस क्षेत्र के प्रति प्रेरित करना रहा।
मोटिवेशन फाउंडेशन के सहयोग तथा कारीगर साथियों के सक्रिय योगदान से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।