Police Inspector died due to Dog Byte in Ahmedabad Gujarat
अहमदाबाद में पुलिस इंस्पेक्टर बानराज मंझरिया का दुखद निधन हुआ
वजह हम सबके लिए बहुत चेतावनी है
5 दिन पहले उनके पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते का नाखून उन्हें लग गया जबकि उनके कुत्ते जर्मन शेफ़र्ड का रेगुलर रेबीज वैक्सीनेशन होता था
यही सोचकर और यह सोचकर कि कुत्ते ने काटा नहीं है सिर्फ नाखून लगा है पुलिस इंस्पेक्टर वनराज भाई ने लापरवाही की उन्हें रेबीज हुआ
फिर वह अहमदाबाद के बेहद महंगे केडी हॉस्पिटल में 5 दिनों तक एडमिट रहे लेकिन जैसा मैंने कहा कि रेबीज का कोई इलाज नहीं है उनका दुखद निधन हुआ
और अंतिम समय में उन्हें बेड से बांधकर रखा गया था क्योंकि रेबीज का वायरस आदमी के दिमाग पर काबू कर लेता है और उसे पागल बना देता है
इसीलिए अब अगर आपको किसी कुत्ते का नाखून भी लग जाए तभी आप लोग रेबीज का वैक्सीन जरूर लगवा लीजिए
और अगर किसी का पालतू कुत्ता काटे या नाखून लगे और उस कुत्ते का मालिक कहे की इस रेबीज का वैक्सीन लगा है तो भी आप इंजेक्शन लगवा लीजिए.