logo

सरकारी जमीन पर कब्जा कर अवैध निर्माण

बोरीवली पूर्व स्थिति सीटीएस नंबर 526 की खाली पड़ी जमीन पर अवैध कब्जा कर बीएमसी अधिकारियों की मिली भगत से बिल्डर ने 30000 फुट का अवैध गोडाउन बनाया है। जिस पर बीएमसी में कई बार शिकायत के बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं।
ये जमीन टाऊन प्लानिंग ने आरक्षित कर रखा है जिसका ओनर बीएमसी है। फिर भी गलत और फर्जी कागजात दिखाकर बिल्डर ने बीएमसी अधिकारियों को मिलकर खाली पड़े प्लॉट पर रिपेयर परमिशन लेकर ये अवैध निर्माण किया है।
अब देखना ये है कि बीएमसी और सरकार कब जागती है और कब इस अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता है

7
390 views