16 साल से लगातार लंगर सेवा भक्तों के लिए सेवा में फिर उपस्थित कन्या भोजन के साथ पहले दिन की शुरुआत
नवरात्रि में सलकनपुर पैदल चलकर दर्शन करने वाले भक्तों की सेवा के लिए यूं तो कई अलग अलग जगहों पर लंगर लगाया जाता है लेकीन बिरजिश नगर लंगर सेवा समिति भक्तों की सेवा 16 वर्षों से लगातार करती आ रही है और ये लंगर का 17वा साल है बिरजीश नगर से करीब 3 किलोमीटर दूर नसरुल्लागंज बायपास रोड पर ये लंगर लगाया जाता है जो कि सलकनपुर स्थित मंदिर दर्शन के लिए जो लोग दूर दूर से पैदल चलकर जाते हैं उनके लिए लंगर समिति निशुल्क भोजन पानी और ठहरने की भी व्यवस्था करती है जो 16 साल से लगातार करती आ रही है लंगर सेवा समिति अध्यक्ष राजेश मेवाड़ा ने बताया कि लंगर सेवा समिति द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि में सलकनपुर मंदिर पैदल चलकर दर्शन करने वाले भक्तों के लिए हमने लंगर लगाया हुआ है जो पूरी तरह निशुल्क रहता है इसमें पीने का पानी भोजन और आराम करने के लिए बैठने की भी व्यवस्था रहती है इस लंगर में गांव वालों का पूर्ण सहयोग रहता है इस वर्ष भी इसकी शुरुआत कन्या भोजन के साथ की गई है जिसमें सैकडों की तादात में कन्याओं को भोजन कराया गया