
जयपुर proxay ने पेश किया थंब पे ,अब सिर्फ अंगूठे से होगे डिजिटल पेमेंट
*जयपुर: Proxgy ने पेश किया थंबपे अब सिर्फ अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट्स*
आधार + यूपीआई इंटीग्रेशन से बिना स्मार्टफोन और क्यूआर कोड पेमेंट्स संभव, दो हजार रुपये से कम कीमत, ग्रामीण और शहरी दोनों मार्केट्स को टारगेट
*ख़ास बातें-:*
Proxgy ने पेश किया थंबपे : अब सिर्फ अंगूठे से होंगे डिजिटल पेमेंट्स
आधार + यूपीआई इंटीग्रेशन से बिना स्मार्टफोन और क्यूआर कोड पेमेंट्स संभव
2,000 रुपये से कम कीमत, ग्रामीण और शहरी दोनों मार्केट्स को टार्गेट. भारत में यूपीआई ने पेमेंट करने का तरीका पूरी तरह बदल दिया है। आज छोटे दुकानदार से लेकर बड़े मॉल तक, हर जगह क्यूआर स्कैन करके ट्रांजैक्शन हो रहे हैं। लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन और इंटरनेट जरूरी है, जो देश के हर कोने में उपलब्ध नहीं। इसी गैप को भरने के लिए गुरुग्राम बेस्ड IoT स्टार्टअप Proxgy ने थंबपे पेश किया है। यह एक बायोमैट्रिक पेमेंट सॉल्यूशन है, जहां यूजर को केवल अपना अंगूठा लगाना होगा और पैसा सीधे उनके आधार-लिंक्ड बैंक अकाउंट से यूपीआई के जरिए कट जाएगा। मतलब न स्मार्टफोन की झंझट, न क्यूआर कोड, और न ही कैश की जरूरत ।