logo

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने अवर अभियंता शशि कपूर से औपचारिक मुलाकात

रसड़ा, बलिया। रामलीला कमेटी के महामंत्री निर्मल पांडे एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला अध्यक्ष श्याम कृष्ण गोयल , जिला महामंत्री इकबाल अंसारी एवं व्यापार प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अविनाश सोनी ने गढ़िया स्थित विद्युत वितरण उपखंड कार्यालय पर अवर अभियंता शशि कपूर से औपचारिक मुलाकात की।
नेताओं ने उनसे नवरात्र के पहले दिन से रामलीला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चालू करने एवं सप्तमी , अष्टमी , नवमी को पूरे नगर में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति करने का निवेदन किया। अवर अभियंता साहब ने नेताओं को आश्वासन दिया कि उनकी दोनों मांगे पूरी की जाएगी और आज से ही सोमवार से रामलीला क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति चालू ली दी जाएगी और सप्तमी ,अष्टमी एवं नवमी को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि मेला के अवसर पर वे पूरे समय मेला क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे और विद्युत आपूर्ति में कोई व्यवधान न हो इसकी निगरानी करेंगे। सभी ने उनके सहयोग के लिए उनको धन्यवाद दिया।

0
76 views