कुशीनगर, फाजिलनगर विकास खंड के सुमही 33/11 विद्युत केंद्र के तीनो फीडर द्वारा जल्द शुरू होगी क्षेत्र में विद्युत सप्लाई......
कुशीनगर, जनपद के फाजिलनगर उप विद्युत घर के न्यू साउथ क्षेत्र का लोड बहुत अधिक था जिससे विगत कई सालों से क्षेत्र के उपभोक्ता बहुत परेशान थे। यहां 11केवीए तो कभी 33केवीए के तार बार-बार ओवर लोड के कारण टूट जाता था जो समस्या का मुख्य कारण था। लो बोल्टेज की समस्या भी हमेशा बनी रहती थी। अब शासन द्वारा सुमही में नया पावर हाउस बना कर क्षेत्रवासियों को समस्या से निदान दिलाने का कार्य किया गया है। जो पूरी तरह तैयार है। 33केवीए की सप्लाई पवार हाउस तक आ रही है। जल्द ही उच्चाधिकारियों द्वारा इसका शुभारम्भ कर दिया जाएगा।