
गढ़वाल–कुमाऊं क्षेत्र को पाँचवीं अनुसूची का दर्जा दिलाने की माँग तेज
हल्द्वानी जनांदोलन में मेरठ से पहुँचे उत्तराखंड समाज के लोग, एकजुट होकर उठाई आवाज
हल्द्वानी, 21 सितम्बर 2025।
गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्र को पाँचवीं अनुसूची Tribal Status दिलाने की माँग को लेकर हल्द्वानी में चल रहा जनांदोलन अब निर्णायक चरण में पहुँच गया है। इस आंदोलन का नेतृत्व उत्तराखंड एकता मंच के श्री अनूप विष्ट जी अपनी पूरी टीम के साथ कर रहे हैं, जो दिन-रात एक करके समाज के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।
इस आंदोलन में मुख्य अतिथि के रूप में जनरल श्री गंभीर सिंह नेगी जी उपस्थित रहे। उनके साथ ही कई बड़े वकील एवं प्रवक्ता भी मंच पर मौजूद रहे जिन्होंने इस मुद्दे को संवैधानिक और कानूनी आधार पर मजबूती से रखा।
विशेष रूप से मेरठ से पहुँचे उत्तराखंड समाज के प्रतिनिधि प्रेम सिंह नेगी, विजेन्द्र ध्यानी, गजेन्द्र नेगी, नरेश पोखरियाल, विक्रम सिंह नेगी, सुरेंद्र चौहान, केप्टन बीर सिंह, यदुवीर सिंह आदि लोग भी इस जनांदोलन में शामिल हुए और आंदोलनकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे।
सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि पाँचवीं अनुसूची का दर्जा मिलने से गढ़वाल–कुमाऊं की परंपराएँ, संस्कृति, भाषा और प्राकृतिक संसाधन सुरक्षित होंगे। साथ ही स्थानीय समाज को संवैधानिक अधिकारों का संरक्षण मिलेगा और उत्तराखंडवासियों के लिए नए रोजगार अवसर भी सृजित होंगे। इससे पलायन जैसी गंभीर समस्या पर अंकुश लगेगा और युवाओं को अपने ही राज्य में भविष्य सुरक्षित करने का अवसर मिलेगा।
जनसभा के दौरान “गढ़वाल–कुमाऊं एकता जिंदाबाद”, “पाँचवीं अनुसूची लागू करो” और “हमारा हक हमें दो” जैसे नारे गूंजते रहे। आंदोलनकारियों ने सरकार से स्पष्ट कहा कि यदि उनकी माँग पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो यह आंदोलन और व्यापक व उग्र स्वरूप धारण करेगा।