logo

माचलपुर अग्रवाल समाज ने पूजन आरती कर मनाया महाराजा अग्रसेन का जन्मोत्सव

(ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश 7415213467)


माचलपुर: नगर के अग्रवाल समाज द्वारा अपने आराध्य महाराज अग्रसेन का जन्म उत्सव यूं तो 5 या 7 दिवस का मनाया जाता है किंतु विगत दिनों समाज में एक परिवार में गमी होने से अग्रवाल समाज द्वारा निर्णय लिया गया किमनाया गया की समाज 1 परिवार है जिस वजह से महाराजा श्री अग्रसेन जी का जन्म उत्सव सूक्ष्म रूप से सामाजिक धर्मशाला में सभी समाजजनों के एकत्रीकरण के पश्चात कुल देवी मावलिया माता मंदिर पर पहुंच कर पूजन आरती की नगर की धर्मशाला में महाराजा अग्रसेन की पूजन आरती के साथ सामाजिक ध्वजारोहण समाज के वरिष्ठ बाबूलाल माधावत ओर समाज अध्यक्ष शरद माधावत ने किया। प्रसाद वितरण और स्वल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ!

17
656 views