logo

उधना - बलिया के मध्‍य AC स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन, शुजालपुर पर ठहराव

उधना-बलिया के मध्‍य चलेगी स्‍पेशल ट्रेन
त्‍योहारी सीजन के दौरान यात्रियों की सुविधा एवं अतिरिक्‍त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर उधना से बलिया के मध्‍य स्‍पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्‍या 09041/09042 उधना-बलिया – उधना स्‍पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में 03-03 फेरे चलेगी।

गाड़ी संख्‍या 09041 उधना-बलिया स्‍पेशल उधना से 25 सितम्‍बर, 2025 से 09 अक्‍टूबर, 2025 तक प्रति गुरुवार को चलेगी। यह ट्रेन गुरुवार को उधना से 06.40 बजे चलेगी तथा शुक्रवार को 20.15 बजे बलिया पहुँचेगी। इस ट्रेन का दाहोद(12.12/12.14), रतलाम(13.35/13.45), नागदा(14.38/14.40), उज्‍जैन(15.55/16.05) एवं शुजालपुर(17.58/18.00) बजे आगमन/प्रस्‍थान होगा।

इसी प्रकार गाड़ी संख्‍या 09042 बलिया उधना स्‍पेशल बलिया से 26 सितम्‍बर, 2025 से 10 अक्‍टूबर, 2025 तक चलेगी। यह ट्रेन शुक्रवार को 23.30 बजे चलकर रविवार को 12.45 बजे उधना रेलवे स्‍टेशन पहुँचेगी। इस ट्रेन का शुजालपुर(01.27/01.29), उज्‍जैन(03.40/03.50), नागदा(04.40/04.42), रतलाम(05.20/05.30), एवं दाहोद(07.01/07.03) बजे रविवार को आगमन/प्रस्‍थान होगा।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरूच, विश्‍वामित्री, वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्‍जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बसौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्‍मीबाई झांसी, ओरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, जीवनाथपुर, वाराणसी, जौनपुर, औंडि़हार एवं गाजीपुर सिटी पर ठहराव दिया गया है।

यह ट्रेन 14 थर्ड एसी कोच के साथ चलेगी। गाड़ी संख्‍या 09041 उधना-बलिया स्‍पेशल ट्रेन के लिए टिकटों की बुकिंग सभी यात्री आरक्षण केन्‍द्रों एवं आईआरसीटीसी वेबसाइट के माध्‍यम से आरक्षण शुरू हो चुके है। यात्रियों से अनुरोध है कि ट्रेन संचालन से संबंधित नवीनतम जानकारी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर अवलोकन करें।

18
2524 views