
मोहम्मद कासिफ
उपाध्यक्ष, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर, AIMA Media
ग्राम खजुरी, पोस्ट चिर्रा,
जनपद बाराबंकी, उत्तर प
प्रति,
माननीय जिलाधिकारी महोदय,
जनपद बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
विषय: पंचायत भवन, ग्राम खजुरी, पोस्ट चिर्रा पर मंगूपुर गाँव के व्यक्ति द्वारा किए गए अवैध कब्जे एवं भवन की जर्जर स्थिति के संबंध में शिकायत।
महोदय,
सविनय निवेदन है कि ग्राम खजुरी, पोस्ट चिर्रा, जनपद बाराबंकी स्थित पंचायत भवन पर मंगूपुर गाँव का एक बाहरी व्यक्ति लंबे समय से अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए है। उक्त व्यक्ति वर्तमान समय में भी पंचायत भवन में रह रहा है और इसे अपने आवास के रूप में उपयोग कर रहा है।
इस विषय पर लेखपाल महोदय एवं उपजिलाधिकारी (एसडीएम) महोदय द्वारा कई बार मौके पर जाकर समझाया गया, परंतु कब्जाधारी व्यक्ति अब तक भवन खाली करने को तैयार नहीं है। इससे पंचायत कार्यों में गंभीर बाधा उत्पन्न हो रही है।
इसके अतिरिक्त, पंचायत भवन की स्थिति अत्यंत जर्जर है। दीवारों में दरारें हैं तथा छत भी क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
अतः आपसे निवेदन है कि:
1. पंचायत भवन को अविलंब अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए।
2. कब्जाधारी व्यक्ति के विरुद्ध कठोरतम कानूनी कार्यवाही की जाए।
3. भवन की मरम्मत/पुनर्निर्माण हेतु आवश्यक कार्यवाही कराई जाए।
ताकि पंचायत भवन ग्राम समाज के हित में सुरक्षित रूप से उपयोग हो सके।
भवदीय,
(हस्ताक्षर)
मोहम्मद कासिफ
उपाध्यक्ष, भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद उत्तर प्रदेश
रिपोर्टर, AIMA Media
---
📰 प्रेस विज्ञप्ति (हिंदी, AIMA Media के लिए)
शीर्षक: पंचायत भवन खजुरी पर मंगूपुर गाँव के व्यक्ति का अवैध कब्जा
बाराबंकी (खजुरी/चिर्रा):
ग्राम खजुरी, पोस्ट चिर्रा स्थित पंचायत भवन पर मंगूपुर गाँव का एक व्यक्ति अवैध रूप से कब्जा जमाए हुए है। लेखपाल और एसडीएम द्वारा कई बार समझाने के बावजूद वह व्यक्ति अब तक भवन खाली करने को तैयार नहीं है और लगातार वहीं रह रहा है।
भवन की हालत भी बेहद जर्जर है — दीवारों में दरारें और छत टूट-फूट की स्थिति में है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
भारतीय प्रशासनिक सुधार एवं जनशिकायत परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष और AIMA Media के रिपोर्टर मोहम्मद कासिफ ने जिला प्रशासन से अवैध कब्जा समाप्त कराने और भवन की मरम्मत कराने की माँग की है।
सम्पर्क:
मोहम्मद कासिफ
रिपोर्टर, AIMA Media