logo

विजयपुर प्रशासन मास्क एवं व्हीकल चेकिंग में जुटा

श्योपुर। जिले की तहसील विजयपुर में  कोविड 19 संक्रमण न फैले इसलिए विजयपुर प्रशासन नियमित रूप से जगह जगह बैरीकेड लगाकर मास्क व व्हीकल चैकिंग में लगा हुआ है ताकि विजयपुर तहसील को कोविड संक्रमण से बचाव सके । 

ऐसे ही नियमित रूप से चैंकिंग करते समय  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश जब शुरू हुआ तो संयुक्त रूप से चैंकिंग करते समय बीच तिराहे पर विजयपुर प्रशासन ने संदेश सुना।

इस संदेश में मुख्यमंत्री शिवराज ने राशन वितरण,पेयजल समस्या, एवं कोविड सेन्टर के संबंध में अवगत कराया।

इस संदेश को एसडीएम नीरज शर्मा, पुलिस एसडीओपी निर्भय सिंह अलावा, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास राघवेंद्र सिंह धाकड़, तहसीलदार शिवराज सिंह मीणा,थाना प्रभारी एन के शर्मा, जनपद सीईओ बृह्मेन्द्र गुप्ता , पत्रकार नितेश उपाध्याय, रविकांत कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।

इनका कहना है

विजयपुर सुनवाई तिराहा एक ऐसा पॉइंट है जहां से तीन रास्ते एक साथ जुड़ते  हैं। यहां सबसे ज्यादा लोगों का आवागमन रहता है हम सभी लोग संयुक्त रूप से नियमित ढंग से लगातार मास्क चेकिंग एवं व्हीकल चेकिंग पर लगे हुए हैं। रही बात बीच चौराहे पर संदेश सुनने की तो आज टेक्नोलॉजी बढ़ गई है सभी के पास अपने अपने मोबाइल हैं एवं इंटरनेट है जिसका उपयोग हम लोग कर रहे हैं साथ में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का संदेश भी सुन रहे हैं एवं चेकिंग भी कर रहे हैं।
एसडीएम नीरज शर्मा विजयपुर

71
14671 views
  
3 shares