logo

" विश्व हिंदू महासंघ की पहल पर सिद्ध बाबा मंदिर के द्विपक्षीय विवाद का निपटारा, दोनों पक्षों में बनी सहमति "

कल सिद्ध बाबा मंदिर बिजनौर रोड अमरोहा के 1 वर्ष पुराने द्विपक्षीय विवाद का निपटारा नगर कोतवाली अमरोहा में नगर कोतवाल श्रीमान पंकज तोमर जी की सहायता से प्रदेश मंत्री उत्तर प्रदेश, विश्व हिंदू महासंघ अवनीश कुमार चौहान के माध्यम से किया गया। इस विवाद में मंदिर के उत्तराधिकारी बनने को लेकर दो पक्षों में मतभेद था और कमेटी के लोग एकमत नहीं थे।

नगर कोतवाली अमरोहा में दोनों पक्षों को बुलवाकर उनकी टीम के माध्यम से विवाद का निपटारा किया गया और दोनों पक्षों में सहमति बनवाई गई। दोनों पक्षों की सहमति से लिखित में फैसला नामा करवाया गया, जिसके बाद सिद्ध बाबा मंदिर से संबंधित सभी आपत्तियों और विवादों का निस्तारण हो चुका है।

इस महत्वपूर्ण कार्य में विश्व हिंदू महासंघ की टीम के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई, जिनमें परविंदर चौहान, ऋषि चौहान, विनय चौधरी, राहुल त्यागी, अजय पाल सिंह, हिमांशु अग्रवाल, अशोक सैनी, शिवम राजपूत, नेमपाल सिंह, उपेंद्र चौहान और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

प्रदेश मंत्री अवनीश कुमार चौहान एवं विश्व हिंदू महासंघ की समस्त टीम ने नगर कोतवाल श्रीमान पंकज तोमर जी का विशेष आभार व्यक्त किया जिन्होंने दोनों पक्षों को कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देकर विवाद का निपटारा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सफल निपटारे के बाद, सिद्ध बाबा मंदिर के भक्तों और अनुयायियों को उम्मीद है कि भविष्य में इस तरह के विवाद नहीं होंगे और मंदिर की गतिविधियाँ सुचारु रूप से चलती रहेंगी l

16
1025 views