logo

ओडवाडा.जालोर राजस्थान

आवेदन पत्र

सेवा में,
माननीय तहसीलदार महोदय, आहोर
माननीय विधायक महोदय, आहोर
माननीय सांसद महोदय, जालोर-सिरोही
सादर निवेदन,

विषय: ग्राम ओडवाड़ा में 440 परिवारों हेतु रेहवासी भूमि का कन्वर्ज़न कर आबादी विस्तार करवाने संबंधी निवेदन।

महोदय,
हम ग्राम पंचायत ओडवाड़ा के समस्त ग्रामीणजन आपके संज्ञान में लाना चाहते हैं कि ग्राम में लगभग 440 परिवार निवासरत हैं, जिनके लिए वर्तमान में उपलब्ध आबादी भूमि अपर्याप्त हो चुकी है।

गांव की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए, ग्राम के लिए नई रेहवासी भूमि का कन्वर्ज़न एवं आबादी विस्तार योजना अति आवश्यक है। इस कार्य से गांव के आमजन को आवास की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी और भविष्य में अव्यवस्थित निर्माण व विवाद की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी।

अतः आपसे करबद्ध निवेदन है कि कृपया इस विषय में आवश्यक कार्यवाही कर ग्राम ओडवाड़ा की जनता को राहत प्रदान करें।

आपकी अति कृपा होगी।

भवदीय,
ग्राम पंचायत ओडवाड़ा
सरपंच श्री लक्ष्मण जी
पटवारी साहब
सभी ग्रामवासी

274
2960 views