logo

छत्तीसगढ़ की पहली ऐतिहासिक फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालकदास देखने डीएल मल्टीप्लेक्स अकलतरा मे दर्शकों कि भारी भीड़

जांजगीर चांपा: सतनामी फिल्म प्रोडक्शन रायपुर द्वारा निर्मित और बड़े पर्दे पर दिखाई जाने वाली बहुचर्चित छत्तीसगढ़ की पहली ऐतिहासिक फिल्म बलिदानी राजा गुरु बालक दास छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के 31 सिनेमाघरों में 19 सितम्बर से एक साथ संचालित हो रहा है। इस फिल्म से सिर्फ सतनामी समाज बल्कि लाखों छत्तीसगढ़वासियों की आस्था, शौर्य और गर्व जुड़ा हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद प्रकाश मिरी द्वारा अकलतरा के डीएल मल्टीप्लेक्स में 21 सितंबर रविवार को संचालित इस फिल्म के सभी शो में दर्शकों के लिए टिकट निशुल्क रखा गया था। जिसके चलते अकलतरा ब्लाक अन्तर्गत सभी गांवों के लाखों दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। फिल्म के निर्माता और वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर जे आर सोनी व मीडिया प्रभारी चेतन चंदेल ने बताया कि यह फिल्म परम पूज्य गुरु घासीदास के द्वितीय सुपुत्र, महान प्रतापी राजा वीर बलिदानी गुरु बालकदास के जीवन दर्शन और शौर्य पर आधारित है। इसमें उनके बचपन से लेकर बलिदान तक के सभी ऐतिहासिक प्रसंगों का चित्रण किया गया है। फिल्म में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह और गुरु बालकदास की मित्रता तथा प्रदेशवासियों के हक, अधिकार और स्वाभिमान को जगाने में उनके योगदान को भी दर्शाया गया है।

39
923 views