logo

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने अनुज कुमार को पंचायत अध्यक्ष (सदर) नियुक्त किया



तारीख: 21 सितम्बर 2025
स्थान: दरभंगा, बिहार

मिथिला स्टूडेंट यूनियन ने अनुज कुमार को पंचायत अध्यक्ष (सदर) नियुक्त किया

मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU) ने संगठन के विस्तार और पंचायत स्तर पर गतिविधियों को मजबूत बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए श्री अनुज कुमार को पंचायत अध्यक्ष (सदर) पद की जिम्मेदारी सौंपी है।

संगठन की ओर से जारी नियुक्ति पत्र के अनुसार यह दायित्व 11 जुलाई 2025 से 31 मार्च 2026 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में उनसे अपेक्षा की गई है कि वे संगठन की विचारधारा को जन-जन तक पहुँचाएँगे, युवाओं को जोड़ेंगे और मिथिला के सामाजिक-सांस्कृतिक उत्थान हेतु सक्रिय भूमिका निभाएँगे।

संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि अनुज कुमार की सक्रियता और समाजहित में योगदान को देखते हुए यह नियुक्ति दी गई है। उन्हें आशा है कि उनके नेतृत्व में पंचायत क्षेत्र में मिथिला स्टूडेंट यूनियन की गतिविधियाँ और अधिक सशक्त होंगी।

इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने अनुज कुमार को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि उनके नेतृत्व में संगठन की पकड़ पंचायत स्तर पर और मजबूत होगी।

🌸 जय मिथिला, जय युवा शक्ति

संपर्क हेतु:
मिथिला स्टूडेंट यूनियन (MSU)
ईमेल: mithilastudentunion@gmail.com
मोबाइल: 09871595964 / 08826557746

24
551 views