logo

23 तारीख को बरेली चलने के आवाहन मैं पंचायत की गई अध्यक्षता जिला प्रभारी झाझन सिंह मौजूद रहे

कल दिनांक 20 सितंबर को सहसवान तहसील के ग्राम मेवड़ी में बरेली में होने वाली 23 सितंबर की पंचायत का प्रचार प्रसार हेतु पंचायत कर किसानों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में बरेली चलने के लिए आवाहन किया पंचायत की अध्यक्षता जिला प्रभारी झाझन सिंह सिंह ने की तथा संचालन रविंद्र सिंह ने किया ग्राम अध्यक्ष एवं ग्राम वासियों द्वारा सभी वक्ताओं का गमछा देकर सम्मान किया गांव में दूसरे गांव से भी लोग ट्रैक्टरों से आए तथा युवा नगर अध्यक्ष सहसवान शाहरुख खान सारिक हसरत अली सफी सैफी आज पदाधिकारी भी अपनी गाड़ियों से पंचायत में पहुंचे पंचायत की व्यवस्था ग्राम अध्यक्ष मुन्ने खान तथा पान सिंह शाक्य बलिस्टर केशपाल नेम सिंह शाक्य वीरेश अहिबरन शाक्य आदि ने की वक्ताओं में जिला प्रभारी झाइनसिंह जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर फहीम तहसील प्रभारी सहसवान हरिश्चंद्र आर्य तहसील अध्यक्ष सहसवाननत्थू सिंह यादव तहसील अध्यक्ष बिल्सी अख्तर खान जिला प्रवक्ता शाहिद अली युवा जिला अध्यक्ष अमरपाल सिंह यादव आदि शामिल रहे पंचायत में सदस्यता अभियान भी चलाया गया जिसमें सदस्यता लेने वाले बलवीर सिंह अजब सिंह नौबत आर्यंदर ओमपाल रमेश नेम सिंह भूप सिंह रामेश्वर सत्यपाल योगराज दिनेश कुमार आदि ने ली तथा बरेली की पंचायत में पहुंचने के लिए सभी किसानों ने वादा किया जय जवान जय किसान जय टिकैत जय टिकैत परिवार
बाबा महेंद्र सिंह टिकैत अमर रहे
जब तक दुखी किसान रहेगा धरती पर तूफान रहे गा

7
317 views