logo

शुजालपुर महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा DRM रतलाम मंडल के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को सौंपा,काचेगुड़ा एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग

रतलाम मंडल के शुजालपुर स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों का ज्ञापन सौंपने का क्रम जारी है, इसी क्रम में शुजालपुर महाराष्ट्रीयन समाज के सदस्यों के द्वारा मंडल रेल प्रबंधक रतलाम मंडल के नाम संबोधित ज्ञापन स्टेशन अधीक्षक को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर सौंपा, जिसमें बड़ी संख्या में मौजूद समाज के सदस्यों के द्वारा गाड़ी संख्या 17605/17606 भगत की कोठी काचेगुड़ा एक्सप्रेस के स्टॉपेज की मांग शुजालपुर स्टेशन पर उठे उनके द्वारा कहा गया क्षेत्र में बड़ी संख्या में महाराष्ट्रीयन समाज के नागरिक निवास करते हैं जिन्हें नांदेड़ अकोला मलकापुर वाशिम पूर्णा आदि स्थलों पर यात्रा हेतु इस गाड़ी से काफी सुविधा प्राप्त होगी अत उन्होंने रेलवे प्रशासन से विनम्र आग्रह किया है कि उक्त गाड़ी का शुजालपुर स्टेशन पर नियमित ठहराव जल्द से जल्द स्वीकृत करने की कृपा करें ताकि शुजालपुर एवं आसपास के क्षेत्र में निवासरत समाज जनों के साथ साथ आम जनता को भी इस ट्रेन से काफी फायदा भविष्य में मिलेगा इसका निवेदन उन्होंने रेलवे प्रशासन से किया है उक्त अवसर पर महाराष्ट्रीयन समाज शुजालपुर के अध्यक्ष श्री सुरेश वड़नेरकर जी उपाध्यक्ष नितिन सनस, सचिव शिवाजी पवार, सहसचिव सो.प्राजक्ता देशमुख जी, सदस्य निशांत देशमुख, राजेंद्र देशमुख, विजय देशमुख, अभिजीत देशमुख, बल्लु देशमुख, मुकेश देशमुख, आशुतोष देशमुख, दिलीप देशमुख, बंटी देशमुख, कुलदीप देशमुख, राहुल देशमुख, श्रीमती चित्रा देशमुख, मंगला देशमुख, पूजा देशमुख, संध्या देशमुख, संध्या पंवार, हेमलता देशमुख सहित बड़ी संख्या में महाराष्ट्रीयन समाज के नागरिक मौजूद थे

15
1790 views