logo

पड़ोसी के पालतू स्ट्रीट डॉग ने महिला को काटा हथियारबंद बदमाशों ने पटक-पटककर मारा, चाकू दिखाकर धमकाया.........

Indore :- छत्रीपुरा के समाजवादी नगर में महिला को स्ट्रीट डॉग से कटवाने
का विरोध करने पर उसके भाई से मारपीट की गई। महिला से भी
अभद्रता की गई। इसके बाद बदमाश ने साथियों के साथ आकर
फिर हमला किया और चाकू दिखाते हुए धमकाया। पुलिस ने
पीड़ित की शिकायत पर महज केस दर्ज कर इतिश्री कर ली।
देवेंद्र भंवरसिंह पंवार समाजवादी नगर की शिकायत पर सूरज
पिता घनश्याम जायसवाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
देवेंद्र ने बताया 16 सितंबर की रात बहन भारती को सड़क पर
टहलते समय स्ट्रीट डॉग ने हाथ-पैर में काट लिया, जिससे गहरे
घाव हो गए। परिजन एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों
ने 14 टांके लगाए। भारती के अनुसार वह दो दिन पहले रात में
किसी काम से जा रही थी, तभी सूरज के कुत्ते ने हमला कर दिया।
चीख सुनकर भाई देवेंद्र घर से बाहर आया और डंडे से कुत्ते को
भगाया। इसी बीच आरोपी सूरज जायसवाल ने गालियां देना शुरू
कर दीं। विरोध करने पर थप्पड़ मारे।
भारती ने बीचबचाव करना चाहा तो आरोपी ने उसे भी गालियां
दीं और धमकाया कि आज तो बच गए, आगे अगर मिले तो जान से
खत्म कर दूंगा। भारती का आरोप है कि उक्त स्ट्रीट डॉग को सूरज
के घरवाले दूध-रोटी देकर पालते रहे हैं। कुत्ते के आतंक के चलते
आसपास के लोगों को का जीना मुश्किल हो गया है।

अपराधियों ने मचाया तांडव, कातिलाना हमला
फरियादी देवेंद्रसिह पंवा ं र ने बताया आरोपी सूरज ने पहले तो
बहन को कु त्तेसे कटवाया। इसके बाद जब वह घर के नीचे
दोस्तों से बात कर रहे थे, तभी आरोपी सूरज जायसवाल
अपने साथी कान्हा और अन्य बदमाशों के साथ आया और
कातिलाना हमला कर दिया। लगभग दर्जनभर हमलावरों ने
मिलकर लात-घूंसों से पीटा और थप्पड़ मारे। इस बीच एक
बदमाश ने चाकू निकालकर जान से मारने की कोशिश की।

अपराधियों ने मचाया तांडव, कातिलाना हमला
फरियादी देवेंद्रसिह पंवा ं र ने बताया आरोपी सूरज ने पहले तो
बहन को कु त्तेसे कटवाया। इसके बाद जब वह घर के नीचे
दोस्तों से बात कर रहे थे, तभी आरोपी सूरज जायसवाल
अपने साथी कान्हा और अन्य बदमाशों के साथ आया और
कातिलाना हमला कर दिया। लगभग दर्जनभर हमलावरों ने
मिलकर लात-घूंसों से पीटा और थप्पड़ मारे। इस बीच एक
बदमाश ने चाकू निकालकर जान से मारने की कोशिश की।

0
117 views