logo

शासकीय हाई स्कूल टुटियाखेड़ी में देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन के कार्यक्रम के अंतर्गत एक्टिजन क्लब का गठन किया गया

रिपोर्टर पुष्कर धाकड़

शासकीय हाई स्कूल टुटियाखेड़ी में देश अपनाएं सहयोग फाउंडेशन के कार्यक्रम के अंतर्गत एक्टिजन क्लब का गठन किया गया क्लब का गठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया से किया गया।इस हेतु पीठासीन अधिकारी नीलेश पिता प्रभुलाल सेन, मतदान अधिकारी क्रमांक 1आयुषी पिता नरसिंह चौहान,मतदान अधिकारी क्रमांक 2 सरिता पिता जितेंद्र सेन को नियुक्त किया गया। निर्वाचन में भाग लेने वाले उम्मीदवारों ने अपनी योजनाओं का प्रस्तुतिकरण कर विद्यार्थियों से समर्थन मांगा। कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों ने जीवन का पहला गुप्त मतदान कर क्लब का गठन किया ।क्लब के गठन का उद्देश्य विद्यार्थियों को भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था में चुनाव संचालन किस तरह से किया जाता है प्रत्याशी किस प्रकार अपनी घोषणाएं एवं अपनी योजनाएं आमजन के बीच प्रस्तुत करते हैं,उसका परिचय कराया गया।एक्टिजन क्लब के द्वारा विद्यालय की समस्याओं के समाधान में विद्यार्थियों की सक्रिय भूमिका को बढ़ावा देकर भविष्य के जिम्मेदार नागरिक बनाने का प्रयास है।*एक्टिजन क्लब*गठन के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी प्रकाशचंद्र सालित्रा एवं सहायक चुनाव अधिकारी राहुल जायसवाल रहे । मतदान के बाद मतगणना अधिकारी का दायित्व श्री शकरलाल जी शर्मा ने निभाते हुए अध्यक्ष पद पर कु.चंचल पिता राकेश जी पांचाल एवं उपाध्यक्ष पद पर करण पिता शंभूसिंह जी गुर्जर विजयी घोषित किया।*एक्टिजन क्लब* गठन प्रक्रिया *प्राचार्य श्रीमती रीता जी गुप्ता(प्राचार्य),के मार्गदर्शन में पूरी की गई।इस आयोजन में हाई स्कूल का स्टाफ श्री रवीश जी परमार (अंग्रेजी),श्री शंकरलाल जी शर्मा(हिंदी) ,श्री राजू जी चौहान(गणित) , श्रीमती दीपिका जी गुर्जर(विज्ञान), श्रीमती रंजनी जी गेहलोद(संस्कृत), सुश्री अंजू जी वक्तरिया(प्रायोगिक विज्ञान) ,श्री राहुल जी जायसवाल(ICT) ,श्री प्रकाश जी सालित्रा(सामाजिक विज्ञान)*,विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

19
1041 views