logo

आयुष विभाग की ओर से 23 सितंबर को मनाया जाएगा 10वां आयुर्वेद दिवस

आयुष विभाग की ओर से 23 सितंबर को मनाया जाएगा 10वां आयुर्वेद दिवस
आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक संजीव वर्मा व उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के आदेशानुसार आयुष विभाग द्वारा इस वर्ष 10वां आयुर्वेद दिवस पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। आयुर्वेद दिवस का कार्यक्रम आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष) मानावाली के नवनिर्मित भवन में आयोजित किया जा रहा है। इस बार आयुर्वेद दिवस का थीम आयुर्वेद फॉर पीपल एंड प्लानेट रखा गया है।
जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. प्रवीण शर्मा ने बताया कि इस दौरान पोषण पखवाड़े के सुपोषित आहार सुपोषित भारत, स्वस्थ नारी स्वस्थ भारत अभियान, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा आदि कार्यक्रमों को भी आयुर्वेद दिवस से जोड़ा गया है। इस अवसर पर आयोजित होने वाले विशाल एवं निशुल्क चिकित्सा शिविर में महिलाओं, किशोरियों व बच्चों के स्वास्थ्य की विशेष जांच की जाएगी। मातृ शिशु स्वास्थ्य, एनीमिया, दिनचर्या-ऋतुचर्या तथा आयुर्वेद के अनुसार आहार-विहार की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर योग सेशन भी आयोजित किया जाएगा जिसमें जिले की योग विशेषज्ञा अंबिका पांटा योग सहायकों के साथ योग व प्राणायाम की जानकारी देते हुए लोगों को योग करवाएंगी। इसके साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक पद्धति द्वारा ईलाज दिया जाएगा तथा बीपी शुगर की निशुल्क जांच भी की जाएगी। महिलाओं व आम नागरिकों का प्रकृति परीक्षण भी किया जाएगा व उन्हें उनकी प्रकृति अनुसार आहार-विहार व रहन-सहन की जानकारी दी जाएगी।

3
80 views