
रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने मनाया इंजीनियरिंग डे और छत्तीसगढ़ रजत जयंती, आयोजित किया टेक्नो फ्यूज़न 2025
रायपुर छत्तीसगढ़ 18 सितंबर 2025- रायपूर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RITEE) ने इंजिनियरिंग दिवस और छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर 15 से 18 सितंबर तक चार दिवसीय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरूआत तकनिकी क्वीज प्रतियोगिता से हुई। इसके बाद तकनिकी सेमिनार में विद्यार्थियों की समस्या समाधान क्षमता को परखा। समापन दिवस पर मॉडल एवं रोबोटिक्स प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री स्वरूप जैन सर, अध्यक्ष, एवं इजीनियर शैलेन्द्र जैन सर, सचिव महानदी एजुकेशन सोसायटी रहे। श्री स्वरूप जैन सर ने अपने संबोधन में नवाचार और उद्यमिता के महत्व पर प्रकाश डालते हए विद्यार्थियों का नई सोच और आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित किया, वही इंजीनियर शैलेन्द्र जैन सर ने IDEALAB की उपयोगिता या इसके माध्यम से छात्रों में सृजनता के विकास पर बल दिया।
तकनिकी आयोजनों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में ने भी उत्सव को और अधिक आकर्षित बनाया। इस कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ मनीष सकलेचा ने अपने उत्बोधन में छात्रों कि उत्कर्ष प्रस्तुति की सराहना कि। मुख्य अतिथियों ने भी छात्रों कि प्रतिभा और उत्साह कि सराहना की। धन्यवाद ग्यापन डॉ़ आशा अंभैकर डीन एकेडमिक्स और एचओडी सी.एस.ई द्वारा दिया गया। इस कार्यक्रम का उत्कर्ष संचालन सॉॅॅफ्ट स्किल के सहायक प्रोफेसर श्रीमान एनोन और रसायन विभाग की सहायक प्रोफेसर श्रीमती संध्या चन्द्राकर के द्वारा किया गया। डीन, विभागध्यक्ष, संकाय सदस्य और छात्रों की उपस्थिती ने टेक्नो फयूजन 2025 में प्रतिभागियो की प्रतिभा को निखारने और इंजीनियरिंग शिक्षा में उत्कृषटता की प्रतिभा को पुनः सिद्ध किया।