logo

सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट वालों पर होगी कार्रवाई सीएम योगी का सख्त निर्देश |


सीएम योगी का सख्त निर्देश: सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट वालों पर होगी कार्रवाई

लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को सोशल मीडिया पर चौकसी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि फेक अकाउंट बनाकर अफवाह और फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।

सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि सोशल व डिजिटल मीडिया के जरिए घटनाओं के सही तथ्य तुरंत जनता तक पहुंचाए जाएं। उन्होंने आगाह किया कि शरारती तत्व दूसरे संप्रदाय के लोगों को भड़काने की कुत्सित कोशिश कर सकते हैं, इसलिए ऐसे मामलों पर सतत निगरानी रखी जाए।

मुख्यमंत्री ने आदेश दिया कि किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान जैसे वरिष्ठ अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचें। संवेदनशील प्रकरणों में वरिष्ठ अधिकारी खुद लीड करें और हालात पर नियंत्रण सुनिश्चित करें।

रिपोर्ट : गुलशद रज़ा

18
661 views