धर्मांतरण के नाम पर साझा देकर पास्टर ने पीड़िता से किए दुष्कर्म
बस्तर थाना क्षेत्र में प्रार्थना के नाम पर किशोरी से अनाचार कर उसे गर्भवती करने वाले पास्टर को बस्तर पुलिस ने किया गिरफ्तार
बता दें कि किसी बीमारी से पीड़ित परिवार में ये पास्टर प्रार्थना से बीमारी ठीक करने का झांसा देकर पीड़िता की मां को हर रविवार चर्च ले जाता था
और इसी तरह धीरे धीरे इसने पीड़िता को भी अपने झांसे में ले लिया और उसके साथ अनाचार करने लगा
जबकि यह पास्टर पीलू राम बघेल पहले से ही शादीशुदा था और फिर भी प्रार्थना का झांसा देकर युवती का शोषण किया
जब युवती गर्भवती हो गई तो इस पास्टर ने उसपर ईसाई मजहब में धर्मांतरण का दबाव डाला
जिससे परेशान होकर पीड़िता ने भानपुरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवा दी
ज्ञात रहे कि यह पास्टर पीलू राम बघेल आदतन अपराधी है जिस पर पूर्व में भी अवैध धर्मांतरण के आरोप लगे हैं ,और एक बार तो हिन्दू संगठनों ने इसको धर्मांतरण करवाते रंगे हाथों पकड़ा था