logo

नगर सहसवान के ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी से अकील पुत्र मुन्ने खां गुमशुदा की तलाश

बदायूं नगर सहसवान के ग्राम भीकमपुर टप्पा जामनी से अकील पुत्र मुन्ने खां उम्र लगभग 25 वर्ष, लंबाई 5 फूट 5 इंच, रंग सांवला, चेहरा अंडाकार, शरीर हल्का दिल्ली के लिए करीब एक माह पहले काम करने के लिए गए जो अब तक दिल्ली नहीं पहुंचे है और ना ही घर वापस आए है परिवार के बहुत ढूंढने पर अकील का पता नहीं चला जिस सम्बन्ध में थाना सहसवान जिला बदायूं पर दिनांक 15/09/2025 समय 14:44 बजे रपट नंबर 43 पर गुमशुदा दर्ज है। अगर अकील उपरोक्त के बारे में किसी को कोई जानकारी मिलती है तो कृपया निम्न फोन नंबर 6395469353 पर सूचित करने की कृपा करें। सूचित करने वाले व्यक्ति को उचित इनाम दिया जाएगा ।

14
1057 views