उदयपुर जिले के सायरा तहसील के ढोल गांव में पुलिस कर्मियों की कमी
उदयपुर जिले के सायरा थाना अंतर्गत ढोल गांव में अंग्रेजों के समय से बनी पुलिस चौकी है। जिसकी इमारत जर्जर हो रही है।गांव बड़ा होने के बावजूद यहां एक पुलिस कर्मी भी नहीं है।कुछ भी वाक्या होने पर लोगों को सायरा जाना पड़ता है। यहां प्रशासन की और से इस चौकी का पुनर्निमाण कराया जाए। नहीं आज दिन तक सरपंच ने इस और द्यान दिया न ही बड़े नेताओं ने । हम सरपंच साहेब और सरकार का द्यान दिलाना चाहते है कि इस चौकी का निर्माण जल्द से जल्द हो ।और अभी कोई ऐसी सुविधा कर पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाए। जिससे गांव वालों को दूर न जाना पड़े। यह चौकी इस गांव के बहुत सालों से है यह गांव शांति और सौहार्द की मिशाल है। इस गांव के आजू बाजू करीब 10/12 छोटे छोटे गांव है। प्रशासन इस और विशेष द्यान दे और इस गांव की इस चौकी का निर्माण शीघ्र हो।