logo

पूर्व विधायक अन्नू टंडन ने आक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराये

उन्नाव ।  आज फिर अन्नू टण्डन जी ने उन्नाव की बेटी होने का फर्ज निभाया। जो काम अब तक सत्ता में बैठे धुरन्धर न कर पाये वो उन्नाव की ओजस्वी माटी में रची बसी अन्नू टण्डन ने कर दिखाया।


अन्नू टंडन जी ने अपने निजी संसाधनों से अब सीधे गावों की मदद के लिए ऑक्सिजन कंसेंट्रेटर्स की पहली खेप जिले के 5 ग्रामीण एवम नगर स्तरीय बांगरमऊ, शुक्लागंज ,सुमेरपुर,पुरवा, हसगंज के सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना संक्रमण की भयावता देखते हुए अपनी उन्नाव की जनता की रक्षा हेतु स्वास्थ महकमे को दान दी।

183
24869 views