logo

प्रधानमंत्री आवास योजना गुलमर्ग परिसर इंदौर: हाउसिंग सोसायटी द्वारा मेंटेनेंस फंड का हिसाब नहीं देने पर विवाद बढ़ा.............

गुलमर्ग परिसर इंदौर: मेंटेनेंस फंड का हिसाब नहीं देने पर विवाद बढ़ा
---
✍ इंदौर के बिचोली हप्सी स्थित गुलमर्ग परिसर हाउसिंग सोसायटी में रहवासियों और समिति के बीच बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।

समिति में कुल 768 फ्लैट हैं और हर महीने प्रत्येक फ्लैट से ₹850 मेंटेनेंस शुल्क लिया जाता है। प्रारंभ में नगर निगम द्वारा 48 सदस्य बनाए गए थे, जिनके व्यक्तिगत बैंक खातों में ही रहवासी मेंटेनेंस शुल्क जमा करते रहे।

बाद में रहवासी संघ का करंट अकाउंट खोल दिया गया, लेकिन आज भी कई लोग पुराने 48 सदस्यों के अकाउंट में ही भुगतान कर रहे हैं।

रहवासियों का आरोप है कि इन 48 सदस्यों ने अब तक न तो मेंटेनेंस फंड की पूरी जानकारी दी और न ही यह बताया कि

कितना पैसा जमा हुआ

कितना खर्च हुआ

और कितना शेष बचा है।


सोसायटी के व्हाट्सएप ग्रुप में जब भी रहवासी इस बारे में सवाल करते हैं तो उन्हें ग्रुप से निकाल दिया जाता है और कोई जवाब नहीं दिया जाता।

कई रहवासियों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि समिति ने एक हफ्ते के भीतर पूरा हिसाब नहीं दिया तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।


---

📌 नोट

इंदौर के बिचोली हप्सी क्षेत्र में स्थित गुलमर्ग परिसर हाउसिंग सोसायटी के रहवासियों ने आरोप लगाया है कि अब तक जमा मेंटेनेंस फंड का सही हिसाब नहीं दिया गया है और समिति से पारदर्शिता की मांग की जा रही है।

71
10523 views