logo

गोली लगने से घायल हुआ युवक.

सिवान के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के हबीब नगर पंचायत के पश्चिम दिशा में प्रतापपुर मार्ग के हबीबनगर पेट्रोल पंप पर कार्य करने वाले नोजल मैन रंगीला यादव,उम्र लगभग 22 वर्ष, पिता चंद्रशेखर यादव को अपराधियों ने देर शाम गोली मार कर घायल कर दिया है। हांलांकि गोली हाथ में लगी है। फिलहाल सिवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है।

17
530 views