
पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य -डीएम, दरभंगा जिला अधिकारी एवं एसएसपी का सख्त निर्देश
दरभंगा, 19 सितंबर 2025
पूजा पंडालों के लिए लाइसेंस अनिवार्य -डीएम
सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले और उपद्रवी तत्वों पर सख्त कार्रवाई- डीएम
शांति व्यवस्था में जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान
डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा:- एसएसपी दरभंगा
जिला के सभी संवेदनशील स्थलों पर 24 घंटे निगरानी होगी
सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा और अग्नि सुरक्षा यंत्र लगाना अनिवार्य
विसर्जन के समय पूर्व से निर्धारित मार्ग का अनुपालन अनिवार्य एस एस पी
दरभंगा,समाहरणालय स्थित डॉ. अम्बेदकर सभागार में जिलाधिकारी श्री कौशल कुमार के अध्यक्षता में दुर्गापूजा को शांतिपूर्ण, सौहार्द एवं भाईचारे के वातावरण में मनाने के लिए शांति समिति के सदस्यों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक। शांति समिति के सम्मानित सदस्यों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिला शांति समिति के सदस्यों के सुझाव को संबंधित पदाधिकारी द्वारा नोट किया गया है। वैकल्पिकपार्किंग,लाइटिंग,पानी लीकेज सभी पर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अग्निशमन पदाधिकारी को सभी पूजा पंडाल को निरीक्षण करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने कार्यपालक अभियंता विद्युत को सभी पूजा पंडाल में बिजली के तार को चेक करने का निर्देश दिया। मूर्ति विसर्जन के समय गोताखोर को चिन्हित करने एवं तालाब में बैरीकेडिंग की व्यवस्था करने का भी निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को सभी पूजा पंडाल में मेडिकल किट तथा डीएमसीएच में डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया।*उन्होंने श्रद्धालुओं के विश्रामालय के लिए श्यामा मंदिर और नगर निगम द्वारा संचालित रैन बसेरा में करने का निर्देश दिया।
*जिलाधिकारी ने कहा कि चट्टी पर में 27 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिए रोड को खोल दिया जाएगा* ।*मेला और त्योहार में श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध रहेंगी।
उन्होंने कंट्रोल रूम का गठन करने को कहा। सभी पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं के प्रवेश एवं बाहर निकलने के लिए अलग-अलग गेट बनाने का निर्देश दिया। रावण वध 17 स्थलों पर की जाने की सूचना है, जहां पर विधि व्यवस्था संधारण के लिए मुकम्मल व्यवस्था रहेगी।
जिला प्रशासन की ओर से जिला शांति समिति के सदस्यों को इस समर्पण के लिए, लगातार किए जा रहे हैं सफल कार्य के लिए जिलाधिकारी ने धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया। बैठक में जिला शांति समिति के सदस्यों ने दुर्गा पूजा के अवसर पर किए जाने वाले कार्यों एवं विधि व्यवस्था संधारित रखने से संबंधित अपने-अपने सुझाव दिये। इस महत्वपूर्ण सुझाव के लिए जिलाधिकारी ने सभी सम्मानित सदस्यों को धन्यवाद दिया। बताया गया कि 22 सितंबर को दुर्गा पूजा कलश स्थापना, 29 सितंबर को दुर्गा पूजा सप्तमी, 30 सितंबर को अष्टमी, 1 अक्टूबर को नवमी एवं 2 अक्टूबर को को विजयादशमी है। शांति समिति के सदस्यों ने एक साथ कहा कि पर्व और त्यौहार समाप्त होने पर झंडा, पोस्ट, बैनर आदि एक सप्ताह के अंदर हटा दिया जाए। इससे शहर के सौंदर्य में वृद्धि होगी। बैठक में जिला शांति समिति के सभी सदस्यों ने शांति के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न करवाने का विश्वास दिलाये। शांति समिति के सदस्य ने कहा की पूजा के दौरान महिला पुलिस बल की में प्रतिनियुक्ति करने हेतु सुझाव दिया। पूजा स्थल के समीप नगर निगम के माध्यम से ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने हेतु एवं पूजा पंडाल में कचरा संग्रहण हेतु प्लास्टिक डस्टबिन का सुझाव दिया। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला में काफी संख्या में पुलिस बल उपलब्ध होंगे .शांति व्यवस्था के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी जो 24 घंटे निगरानी करते रहेंगे। अफवाह फैलाने वालों पर निगरानी रखी जाएगी। सभी पूजा पंडाल में पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी, बाईक गश्ती दल सक्रीय रहेगा। उन्होंने कहा कि विसर्जन के समय छोटे-छोटे बच्चों को अपने साथ नहीं ले जाएं। दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था उल्लंघन करने वाले पर शख्त कार्रवाई की जाएगी। अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार द्वारा बताया गया कि बाजार समिति शिवधारा में यातायात को लेकर विशेष ध्यान रहेगा। नगर आयुक्त श्री राकेश कुमार गुप्ता द्वारा बताया गया कि दुर्गा पूजा के अवसर पर दो पालियों में साफ सफाई की जाएगी तथा खराब लाइट एवं खराब सीसीटीवी कैमरा को दुरुस्त करा लिया जायेगा। बैठक में महापौर श्रीमती अंजुम आरा,उप महापौर श्रीमती नाजिया हसन, नगर आयुक्त राकेश कुमार गुप्ता, अपर समाहर्ता राजस्व मनोज कुमार, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राकेश रंजन,अनुमंडल पदाधिकारी सदर विकास कुमार,उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद, उपस्थित थे।