logo

जिले के सबसे होनहार एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ संजीत मिश्रा जी का कैंसर से हुआ आकस्मिक निधन .........................

डॉक्टर संजीत मिश्रा एक अनुभवी एवं सरल स्वभाव एवं जिले के सबसे होनहार सर्जन थे जिनकी पोस्टिंग जिला चिकित्सालय में सर्जन के पद पर हुई थीं इन्होंने अपने समय में अन्य ऑपरेशन और बेहतर इलाज किया और मरीज को ठीक किया । कैंसर के लास्ट स्टेज से पीड़ित होते हुए भी इन्होंने मरीज को अंतिम समय तक सेवा दी और अपने पद पर कार्यरत होते हुए मरीजों का बेहतर इलाज भी किया धरती पर ऐसे डॉक्टर बहुत कम मिलते है जो कैंसर से पीड़ित होते हुए भी उन्होंने ने अपनी जान की परवाह न करते हुए भी अपनी सेवा जिला चिकित्सालय संत कबीर नगर में अंतिम समय तक दी और कल रात्रि मे दिव्य गति को प्राप्त हुए जिससे स्वास्थ्य महकमे में शोक का माहौल है भगवान ऐसी आत्मा को शांति प्रदान करे

32
1609 views