logo

*आज 2 बजे से अहेरीपुर मिडिल स्कूल में राशन डीलर का चुनाव*

*आज 2 बजे से अहेरीपुर मिडिल स्कूल में राशन डीलर का चुनाव*

वोट डालने के लिए आधार कार्ड और पहचान पत्र जरूरी, पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर

इटावा. महेवा ब्लॉक के ग्राम अहेरीपुर में आज शाम 2:00 बजे से मिडिल स्कूल प्रांगण में राशन डीलर का चुनाव प्रारंभ होगा।

मतदान करने के लिए ग्रामीणों को अपना आधार कार्ड और पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य है।

चुनाव को लेकर गांव में उत्सुकता का माहौल है। पिछली बार कई बार स्थगित हुए चुनाव के बाद ग्रामीणों में इस बार विशेष जोश दिखाई दे रहा है।


*संवाददाता -नवनीत कुमार सिंह

4
144 views